प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर निशाना समस्तीपुर: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने जन सुराज यात्रा के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला किया. उन्होंने साफ-साफ कहा कि इतने बड़े बजट के बावजूद तेजस्वी यादव सिर्फ केंद्र को कोस रहे हैं, जबकि उन्हें काम करके दिखाना चाहिए. तेजस्वी यादव बिहार में सरकार नहीं चला पा रहे हैं और उल्टा केंद्र को दोष दे रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा है कि जब बजट भरपूर है तो आपको काम करने से किसने रोका है?
ये भी पढ़ें- Patna Lathi Charge: मुश्किल में नीतीश और तेजस्वी! बीजेपी ने पटना CJM कोर्ट में दर्ज कराया परिवाद
''शिक्षा पर आप 40 हजार करोड़ खर्च कर रहे हैं, इसमें केंद्र का रोल कहां है? आप यहां बिहार में सरकार चला रहे हैं और दोष दिल्ली में बैठे हुए लोगों को दे रहे हैं. आपको किसने रोका है बिहार में स्कूलों को ठीक करने से? आपको किसने रोका है बिहार में बढ़ियां अस्पताल बनाने से? आपको किसने रोका है बिहार में सड़क को ठीक करने से? आपको किसने रोका है कि यहां रोजगार पैदा हो? अपनी नाकामी छिपाने के लिए दूसरे पर दोष देना ठीक बात नहीं.''- प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
'तेजस्वी सरकार चलाने में नाकाम': प्रशांत किशोर ने बिहार के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि आपको यहां काम करने से किसने रोका है. डिप्टी सीएम सिर्फ अपनी नकामी छिपाने को लेकर सिर्फ केंद्र को कोसते रहते हैं. वहीं प्रशांत किशोर ने शिक्षा व रोजगार के मुद्दे पर भी उन्हें घेरते हुए कहा कि बिहार में 40 हजार करोड़ का बजट है, तो फिर इस क्षेत्र में काम करने के लिए किसने रोका है?
नीतीश के बाद निशाने पर तेजस्वी: पीके ने रोजगार के मसले पर भी डिप्टी सीएम को घेरा. गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने इससे पहले पटना में हुए लाठीचार्ज के मुद्दे पर नीतीश को कठघरे में खड़ा किया था और कहा था कि पटना में लाठीचार्ज करना अब नियम बन गया है. अब उन्होंने डिप्टी सीएम को हमला कर उन्हें सरकार चलाने में नाकाम बताया है. बता दें कि प्रशांत किशोर जनसुराज यात्रा के दौरान समस्तीपुर पहुंचे हुए थे. वहीं पर उन्होंने अपने विचार मीडिया के सामने रखे.