समस्तीपुर: जिले में छठ पूजा मनाने जा रहे पुलिसकर्मी को छुट्टी लेने के लिए कसमों वाला शपथ पत्र भरना पड़ रहा था. इस शपथ पत्र का फोटो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन सचेत हो गया और 478 पुलिसकर्मियों की छुट्टी एसपी ने स्वीकृत की.
समस्तीपुर: कसमों वाला शपथ पत्र वायरल होने पर जागे अधिकारी, 478 पुलिसकर्मियों को मिली छुट्टी
बताया जाता है कि छठ पूजा में पुलिसकर्मियों के लगातार छुट्टी मांगने से परेशान होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने यह कदम उठाया था. लेकिन शपथ पत्र वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी.
बता दें कि 163 सिपाही, 73 हवलदार, 154 ट्रेनिंग सिपाहियों के साथ 54 महिला सिपाही और 34 दूसरे जिले के सिपाहियों को छुट्टी दी गई. बताया जाता है कि छठ पूजा में पुलिसकर्मियों के लगातार छुट्टी मांगने से परेशान होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी ने यह कदम उठाया था. वहीं, विभाग की तरफ से उन्हीं पुलिसकर्मी को छुट्टी मिल रही थी जो कि छठ का व्रत करते हैं.
पुलिसकर्मियों ने शपथ पत्र का किया था विरोध
वायरल शपथ पत्र में लिखा है कि, 'मैं छठी मैया को साक्षी मानकर शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं छठ का व्रत करता हूं और अगर मैं झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा हूं तो मेरे समस्त परिवार और मेरे बच्चों पर घोर आपत्ति आ जाए'. इस शपथ पत्र का पुलिसकर्मियों ने काफी विरोध भी किया था. इस वायरल शपथ पत्र के बारे में दारोगा शिव कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने छुट्टी से संबंधित आवेदन दिया था. जिस पर वरीय पदाधिकारी की ओर से कहा गया कि इस पर विचार किया जाएगा.