बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बरसात में लोगों को सता रहा डेंगू का डर

समस्तीपुर में पिछले कई सालों से डेंगू प्रकोप काफी देखा जा रहा है. बरसात के मौसमआने से इस बार भी यहां के लोग चिंतत हैं. लेकिन स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी को लेकर सुस्त है.

समस्तीपुर

By

Published : Jul 5, 2019, 6:50 PM IST

समस्तीपुर: प्रदेश में एईएस से सैकड़ों बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल दी है. जिले में भी बरसात के मौसम आते ही कई बीमारियों की डर सताने लगा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि डेंगू जैसी बीमारियों को लेकर हम तैयार हैं. लेकिन शहर में अभी तक डेंगू रोकथाम के लिए कोई दवा का छिड़काव तक नहीं किया गया है.

केंद्र और राज्य सरकार ने डेंगू को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है. पिछले कई सालों से जिले में डेंगू का प्रकोप काफी देखा जा रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग डेंगू के तैयारी को लेकर सुस्त है. बरसात के मौसम में इसका डर बढ़ जाता है. लेकिन अबतक स्वास्थ्य विभाग ने इसके रोकथाम के लिए कोई दवा का छिड़काव तक नहीं किया है.

समस्तीपुर में डेंगू को लेकर तैयारी

'जल्द होगा छिड़काव'
वहीं, सिविल सर्जन सियाराम मिश्र ने कहा कि डेंगू की रोकथाम को लेकर दवा का छिड़काव पहले भी किया गया है. एक बार फिर जिले में छिड़काव किया जायेगा. इसको लेकर सम्बंधित विभाग को छिड़काव करने का निर्देश दिया जा चुका है. डेंगू के मरीज आते हैं तो अस्पताल में इलाज को लेकर समुचित व्यवस्था है.

सदर अस्पताल

ऐसे करें बचाव:

  • घर में साफ-सफाई पर ध्यान रखें, कूलर और गमले का पानी रोज बदलें.
  • सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें. मच्छर भागने वाले क्रीम का इस्तेमाल दिन में करें.
  • पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने और कमरों की साफ-सफाई के साथ उसे हवादार रखें.
  • आसपास गंदगी जमा नहीं होने दें. जमा पानी और गंदगी पर कीटनाशक का प्रयोग करें.
  • खाली बर्तन में पानी जमा नहीं होने दें, जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल डालें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details