समस्तीपुर:कोरोना संकटके वजहों से प्रभावित कई डेमू ट्रेनों (Demu Trains) का परिचालन शुरू कर दिया गया है. समस्तीपुर दरभंगा, रक्सौल नरकटियागंज को लेकर नौ जून से कई जोड़ी डेमू ट्रेन चलेंगी. समस्तीपुर रेल डिवीजन ने इसे हरी झंडी दिखा दी है.
यह भी पढ़ें-बिहार : 3 जोड़ी स्पेशन ट्रेन का परिचालन रद्द, देखें लिस्ट
डेमू ट्रेनों का परिचालन शुरू
अगले नौ जून से कई रेलखंडों पर फिर से डेमू ट्रेन बहाल होगी. समस्तीपुर रेल डिवीजन प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
05589/05590 समस्तीपुर - दरभंगा - समस्तीपुर नौ जून से अगले आदेश तक चलेगी. यह गाड़ी प्रतिदिन समस्तीपुर और दरभंगा से सुबह 8:45 बजे खुलेगी. वहीं रक्सौल - नरकटियागंज - रक्सौल डेमू ट्रेन भी नौ जून से चलेगी. रक्सौल से यह ट्रेन शाम 3:30 बजे व नरकटियागंज से शाम 5:15 बजे खुलेगी.
यात्रियों की परेशानी होगी कम
गौरतलब है कि इन ट्रेनों में सफर करने को लेकर यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेना होगा. इसके अलावे संक्रमण को देखते हुए यात्रियों को सफर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का गंभीरता से पालन करना होगा.