बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः रोसड़ा को जिला बनाने की मांग ने फिर पकड़ा जोर - विधायक डॉ अशोक राम

रोसड़ा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है. 90 के दशक में रोसड़ा को जिला बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर घोषणा नहीं की गई.

शिलान्यास
शिलान्यास

By

Published : Sep 10, 2020, 1:46 PM IST

समस्तीपुरः जिला के रोसड़ा शहर स्थित सिनेमा चौक पर टावर निर्माण को लिए विधायक डॉ अशोक राम ने भूमि पूजन किया. उन्होंने कहा कि 30 फीट लंबा यह टावर जल्द ही बनकर तैयार होगा.

रोसड़ा स्थित सिनेमा चौक अब टावर चौक के नाम से जाना जाएगा. रोसड़ा विधानसभा के विधायक डॉ अशोक राम ने गुरुवार को रोसड़ा शहर स्थित सिनेमा चौक के पास लगभग छह लाख की लागत से 30 फीट ऊंचे टावर निर्माण का शिलान्यास किया. शिलान्यास के बाद एक बार फिर विधायक ने रोसड़ा को जिला बनाने की बात दोहराई.

पूजा में शामिल लोग

'जिला बनाने की नींव डाली गई'
चुनावी सुगबुगाहट शुरू होते ही विधायक क्षेत्र के लोगों को रोसड़ा जिला बनाने के मुद्दे पर एकजुट करने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि टावर किसी भी जिले की पहचान होता है. टावर निर्माण को लेकर शिलान्यास होना आज एक शुरुआत है. विधायक ने कहा कि एक तरह से जिला बनाने की नीव हम लोगों ने आज डाल दी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःअनंत सिंह का ऐलान- 'RJD से लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी यादव को बनाएंगे मुख्यमंत्री'

90 के दशक से है जिला बनाने की मांग
बता दें कि रोसड़ा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से चल रही है. 90 के दशक में रोसड़ा को जिला बनाने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई थी. लेकिन ऐन वक्त पर घोषणा नहीं की गई, जिसके बाद लगातार रोसड़ा को जिला बनाने की मांग चल रही है.

रोसड़ा को जिला बनाने की तैयारी
चुनाव आते ही तमाम दल के नेताओं द्वारा रोसड़ा को जिला बनाने के वादे किए जाते है. लेकिन चुनाव के बाद इन मुद्दों पर कोई पहल नहीं हो रही.

गौरतलब है कि चुनावी सुगबुगाहट के साथ तमाम दल लोगों को गोलबंद करने में जुटे हैं. रोसड़ा को जिला बनाने के मुद्दे को लेकर एक बार फिर रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक राम अपनी तैयारी में जुटे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details