समस्तीपुर:दिल्ली में लेदर फैक्ट्री में आग लगने से सिंघिया के 9 लोगों की मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि परिजनों की ओर सी गई है. इसमें समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरिपुर ग्राम के मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सदरे आलम, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद मनन, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद अताबुल, मोहम्मद महबूब और मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है.
पहले भी हुई है घटना
बता दें कि इससे पहले भी थाना क्षेत्र के ही महरा और निरपुर भरारिया पंचायत के कई लोगों की दिल्ली में ही सिलवर लाइन के गैस के चपेट में आने से मौत हो गई थी. मृतक के परिजन ने बताया कि सदरे आलम के तीन बच्चे हैं. वहीं साजिद 8 से 9 वर्षों से उस फैक्ट्री में काम कर रहा था. जबकि मोहम्मद सहमत एक वर्ष से वहां काम कर रहा था.