बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: दिल्ली में मजदूरों की मौत से सिंघिया प्रखण्ड के कई गांव में मातम - दिल्ली के लेदर फैक्ट्री में आग

बता दें कि इससे पहले भी थाना क्षेत्र के ही महरा और निरपुर भरारिया पंचायत के कई लोगों की दिल्ली में ही सिलवर लाइन के गैस के चपेट में आने से मौत हो गई थी.

death of samastipur laborer in delhi fire
दिल्ली में मजदूर की मौत से सिंघिया प्रखण्ड के कई गांव में मातम का माहौल

By

Published : Dec 9, 2019, 1:55 PM IST

समस्तीपुर:दिल्ली में लेदर फैक्ट्री में आग लगने से सिंघिया के 9 लोगों की मौत हो गई है. जिसकी पुष्टि परिजनों की ओर सी गई है. इसमें समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के हरिपुर ग्राम के मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सदरे आलम, मोहम्मद वाजिद, मोहम्मद मनन, मोहम्मद अकबर, मोहम्मद अताबुल, मोहम्मद महबूब और मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है.

पहले भी हुई है घटना
बता दें कि इससे पहले भी थाना क्षेत्र के ही महरा और निरपुर भरारिया पंचायत के कई लोगों की दिल्ली में ही सिलवर लाइन के गैस के चपेट में आने से मौत हो गई थी. मृतक के परिजन ने बताया कि सदरे आलम के तीन बच्चे हैं. वहीं साजिद 8 से 9 वर्षों से उस फैक्ट्री में काम कर रहा था. जबकि मोहम्मद सहमत एक वर्ष से वहां काम कर रहा था.

परिजन का बयान

ये भी पढ़ें:बक्सर मामले पर बोले राजद नेता, सत्ता और शासन की निष्क्रियता से महिलाओं पर बढ़ रहा अत्याचार

परिजनों ने की शव को गांव पहुंचाने की मांग
ब्रह्मपुरा ग्राम के ही मोहम्मद आइनुल के 20 वर्षीय पुत्र सहमत के नहीं मिलने पर परिजन मरने की आशंका जता रहे हैं. फुलहरा के मुखिया पति नवीन झा, लिलहौल के मुखिया रामप्रवेश साहू और प्रमुख पति रामस्वगार्थ साहू ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया है. मृतक के परिजन ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि सिंघिया थाना क्षेत्र के सभी मृतक के शव को पैतृक गांव पहुंचा दिया जाए. ताकि जन्म स्थल पर ही उन्हें सही सलामत दफनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details