बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में इंसानियत शर्मसार, कचरे में मिला नवजात बच्ची का शव

शहर में कचरे की ढेर पर एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. बच्ची के शव पर किसी नर्सिंग होम का टैग लगा हुआ है. जिसके अनुसार 29 फरवरी को बच्ची की जन्म हुआ है. उसके बाद बच्ची को कैसे यहां लाकर फेंका गया यह किसी को नहीं पता.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Mar 2, 2020, 8:21 PM IST

समस्तीपुरः सरकार महिला सशक्तिकरण और 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारे के साथ कई योजनाएं चला रही है. वहीं, सामाजिक कुरीतियों की वजह से आज भी लोग बेटियों की हत्या कर सरेआम सड़कों पर फेंक दे रहे हैं. ताजा मामला शहर के पॉश इलाके मोहनपुर का है. यहां कचरे की ढेर पर एक नवजात बच्ची का शव बरामद हुआ है. कुत्तों ने बच्ची के शव को क्षत-विक्षत कर दिया है.

शव पर लगा है नर्सिंग होम का टैग
स्थानीय लोगों की नजर जब शव पर पड़ी तो लोगों ने कुत्ते को भगाकर बच्ची के शव को सुरक्षित किया. वहीं, इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. बच्ची के शव पर किसी नर्सिंग होम का टैग लगा हुआ है. जिसके अनुसार 29 फरवरी को बच्ची की जन्म हुआ है. उसके बाद बच्ची को कैसे यहां लाकर फेंका गया यह किसी को नहीं पता.

देखें पूरी रिपोर्ट

नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मामले में माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नर्सिंग होम पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने का यह नतीजा है. उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई. ऐसे नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई करने से ही इस तरह की घटना पर रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि यदि नर्सिंग के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो शहर में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details