समस्तीपुर: 21 नवंबर से लापता युवक का शव पानी में तैरता मिला. शिवाजी नगर प्रखंड के हथौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पुल के पास से शव बरामद किया गया. पानी में तैरते शव से इलाके में हड़कंप मच गया है.
21 नवंबर से लापता युवक का शव बरामद, पुलिस कर रही मामले की जांच - सदर अस्पताल समस्तीपुर
समस्तीपुर के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौरी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पुल के पास से पानी से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है. युवक 21 नवंबर से लापता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शव मिलने से सनसनी
युवक 21 नवंबर से लापता था, जिसकी तलाश चल रही थी. इसी क्रम में हरिहरपुर पुल के पास पानी में तैरता हुआ शव मिला. युवक मधुरापुर पंचायत के हरिहरपुर निवासी गणेश दास के पुत्र 35 वर्षीय श्रवण कुमार के रूप में हुई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है.
हत्या या आत्महत्या ?
श्रवण की मौत के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कुछ लोग इस हत्या मान रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बीमारी के कारण युवक की मौत हुई होगी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.