बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सड़क किनारे युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - रामपुर महेशपुर पंचायत

पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. घटना के खुलासा के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

samastipur
युवक का शव

By

Published : Dec 28, 2019, 11:23 AM IST

समस्तीपुर: जिले के रामपुर महेशपुर पंचायत के जंगलाही पोखर के सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसे देखते ही इलाके में हड़कंप मच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ग्रामीणों ने एनएच 28 किया जाम
मृतक युवक की पहचान मिर्जापुर निवासी स्वर्गीय राजू सहनी के पुत्र अजय साहनी के रूप में हुई है. गांव में घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने गांधी चौक पर शव रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. सड़क जामकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय कार्यकर्ता ने गिरफ्तारी की मांग का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया.

सड़क के किनारे एक युवक का शव मिला

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना
मृतक के परिजन अमरनाथ ने बताया कि मृतक शाम को दुकान से सामान लेने ताजपुर गया था. लेकिन सामान लेने के बाद वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद से परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच ताजपुर पुलिस ने अजय के शव मिलने की सूचना परिजनों को दी. परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पहचान अजय के रूप में की गई. परिजनों ने बताया कि हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेंका गया है. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि युवक की गला रेतकर हत्या की गई है. घटना के खुलासा के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को लगाया गया है. घटनास्थल से पुलिस को कुछ सबूत भी हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details