समस्तीपुर: रोसड़ा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव के निकट बागमती नदी किनारे से अज्ञात युवक का शव मिला है. घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र मुरादपुर गांव स्थित बागमती नदी का हैं. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, शव देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी किनारे उमड़ पड़ी.
जानकारी के मुताबिक शव उस वक्त देखा गया, जब लोग नदी किनारे शौच के लिए लोग निकले थे. तभी पानी में शव पर लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय रोसड़ा थाना को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची रोसड़ा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई. हालांकि, शव की पहचान नहीं हो सकी है.