बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बलान नदी के पास से बरामद हुआ युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस - घटहो थाना क्षेत्र

समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के कांचा गांव स्थित बलान नदी के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का खुलासा हो सकेगा.

dead body recovered
युवक का शव बरामद

By

Published : Aug 8, 2020, 5:06 PM IST

समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के कांचा गांव स्थित बलान नदी से शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान सोठगामा गांव के सूरज पासवान के 28 वर्ष पुत्र जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही घटहो थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.

युवक का शव बरामद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बीते गुरुवार की शाम से ही घर से लापता था. परिजनों की ओर से उसकी काफी खोजबीन की गई. नेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका.

वहीं, शुक्रवार की सुबह कांचा पंचायत के बहादुरपुर के चौर के नदी के पास से उसका शव बरामद हुआ. घटहो थानाध्यक्ष प्रेमप्रकाश आर्य ने बताया की घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत का खुलासा हो सकेगा. वही, युवक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पूरा मामला

  • बलान नदी के पास से शुक्रवार की सुबह युवक का शव बरामद
  • युवक की पहचान सूरज पासवान के बेटे जितेंद्र पासवान के रूप में हुई
  • दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के कांचा गांव की घटना
  • परिजनों के मुताबिक दो दिन से युवक की कर रहे थे तलाश
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का होगा खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details