समस्तीपुर: जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत घटहो थाना क्षेत्र के कांचा गांव स्थित बलान नदी से शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. शव के मिलते ही आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक युवक की पहचान सोठगामा गांव के सूरज पासवान के 28 वर्ष पुत्र जितेंद्र पासवान के रूप में हुई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही घटहो थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
युवक का शव बरामद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बीते गुरुवार की शाम से ही घर से लापता था. परिजनों की ओर से उसकी काफी खोजबीन की गई. नेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका.