बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Samastipur : छात्र की गोली मारकर हत्या, दलसिंहसराय में रेलवे ट्रैक के पास मिला शव - Inter Student Shot Dead In Samastipur

समस्तीपुर में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद अपराध की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. एक बार फिर एक छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है. उसका शव दलसिंहसराय में रेलवे ट्रैक के पास से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक किनारे से छात्र का शव बरामद
समस्तीपुर में रेलवे ट्रैक किनारे से छात्र का शव बरामद

By

Published : Jan 29, 2023, 2:01 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी नंबर 31 के पास इंटर के परीक्षार्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Inter Student Shot Dead In Samastipur). युवक के मुंह में गोली मारी गई है. जिस कारण गोली उसके सिर के पीछे से छेद कर बाहर निकल गई. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई गांव के धर्मेंद्र महतो के पुत्र सौरभ कुमार महतो (18 वर्ष) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर समस्तीपुर रेल थाने की पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में युवक की हत्या, परिजनों का आरोप- 'दोस्त बुलाकर ले गया था, उसी ने मारी गोली'

रेलवे ट्रैक किनारे से मिला युवक का शव: घटना के संबंध में बताया गया है कि सौरभ दलसिंहसराय के गंज मोहल्ला में तीन और मित्रों के साथ कमरा लेकर पढ़ाई करता था. वह 1 फरवरी से होने वाले इंटर परीक्षा में शामिल होने वाला था. बताया गया है कि वह रात करीब 2 बजे अपने गंज मोहल्ला स्थित डेरा से निकला था. सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक किनारे उसका शव देखा, रेलवे ट्रैक किनारे शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामला रेलवे परिसर क्षेत्र का था इसलिए घटना की जानकारी जीआरपी को दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को जब किया है.

प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की चर्चा:इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है कि युवक की हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है. माना जा रहा है कि रात 2 बजे निकलने के बाद वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे देख लिया, जिसके बाद इसके मुंह में पिस्टल डालकर गोली मारी गई. जिससे गोली उसके सिर के पीछे से बाहर निकल गई. जिसके बाद युवक को रेलवे ट्रैक किनारे रख दिया गया.

"पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी परिवार के लोगों द्वारा आवेदन नहीं मिला है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं की जा रही है. फिलहाल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी."- रंजीत कुमरा, जीआरपी थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details