समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर ( Samastipur ) में 15 सितंबर को एक नाबालिग लड़की ( Dead Body Of A Minor Girl ) की लाश मिली थी. लाश मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. हालांकि पुलिस ने शव की पहचान कर ली है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं घटना के विरोध में शुक्रवार को भी कई संगठनों ने कैंडिल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी.
ये भी पढ़ें- 3 साल से शादी का झांसा देकर युवती का कर रहा था यौन शोषण, और एक दिन...
शुक्रवार को घटना के विरोध में आइसा, इनौस, ऐपवा एवं इंसाफ मंच के बैनर तले शहर के स्टेडियम गोलंबर से अपने-अपने हाथों में कैंडिल लेकर लोगों मार्च निकाला. ये मार्च शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए आभरब्रिज चौराहा स्थित अंबेडकर स्थल पर पहुंचकर मार्च सभा में तब्दील हो गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया साथ ही राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया.
आइसा कार्यकर्ताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समस्तीपुर- वैशाली प्रशासन से अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन करने की मांग के साथ लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने, मामले का स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा देने, बेटियों की सुरक्षा की गारंटी करने की मांग की है. मामले का उद्भेदन जल्द नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि घटना के विरोध में 16 सितंबर को भी स्थानीय लोगों ने मृतका को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला था. इस मार्च में भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया. इस दौरान लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी जतायी थी.