समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले केविद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर गांव में बीते रविवार को एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (5 members of same family hanged themselves) थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी. अब मृतक की बेटी ने अपने तीन पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें-'पूरे परिवार ने एक साथ लगाई फांसी, बाकी सब ठीक है'.. सूदखोर साहूकार या सिस्टम, जिम्मेदार कौन?
आत्महत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज: आर्थिक तंगी के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की फंदे से लटकती लाश मिलने के मामले में अब हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक मनोज झा की बड़ी बेटी काजल ने तीन लोगों को नामजद करते हुए पूरे परिवार की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस एफआईआर के अनुसार, मऊ बाजार स्थित श्रवण झा और उसका पुत्र मुकुंद झा समेत पड़ोसी बच्चा सिंह को नामजद किया गया है.
मृतक की बेटी ने लगाया आरोप: मृतक के बेटी का आरोप है की, उसके पिता ने आरोपी के दादा से पांच वर्ष पूर्व तीन लाख रुपये लिए थे. वही रुपए अब ये दोनों आरोपी सूद समेत करीब 17 लाख रुपये वसूलने को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे. वहीं, तीसरा आरोपी मुन्ना सिंह से भी उसके पिता ने दो लाख रुपये कर्ज ले रखा था, जिसको लेकर वे लगातार उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहा था. इस मामले में पुलिस अभी मृतकों के पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट के इंतजार में है.
कई राज अबतक अनसुलझा: वैसे इस आत्महत्या या फिर हत्या मामले में कई राज अनसुलझा हैं. जानकारी के अनुसार, जिस कमरे में इन पांचों की फंदे से लटकती लाश मिली थी. उसके ठीक बगल वाले कमरे में मृतक की छोटी बेटी और दामाद भी सोए थे, लेकिन उन्हें कुछ आवाज नहीं सुनाई दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बच्चों को छोड़कर अन्य तीनो के पैर जमीन में सटा था.
बिहार में 5 लोगों ने दे दी जान, क्या था मामला? :समस्तीपुर जिले के मऊ धनेशपुर दक्षिण गांव में रविवार को परिवार के पांच लोगों के शव फंदे से लटकती मिली (Samastipur Mass Suicide Case) थी. मृतकों की पहचान मनोज झा (50), उसकी पत्नी सुंदरमनी देवी, उनकी मां सीता देवी और बच्चे सत्यम व शिवम के रूप में की गई है. बताया जाता है कि गांव के लोगों ने रविवार सुबह जब मकान का दरवाजा बंद देखा तो उन्हें शक हुआ और दरवाजा खोलने पर उन्होंने पूरे परिवार को फांसी से लटका देखा और पुलिस को सूचित किया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP