समस्तीपुर: जिले में कोरोना महामारी के बीच बीते कई सप्ताह से डाटा एंट्री ऑपरेटरों का हड़ताल जारी है. इन डाटा ऑपरेटर के हड़ताल का कोई समाधान नहीं निकाला गया है. इस हड़ताल की वजह से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना समेत मरीजों के स्वास्थ्य से जुड़ी कई लाभकारी योजनायें अधर में अटक गई हैं. वहीं, इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हो रही है.
समस्तीपुर: मांगों को लेकर 25 दिनों से हड़ताल पर डाटा एंट्री ऑपरेटर्स, कोई नहीं ले रहा सुध - Data operator strike
अपनी मांगों को लेकर बीते 25 दिनों से हड़ताल कर रहे डाटा एंट्री ऑपरेटर को लेकर स्वास्थ्य विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है. इससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, धरने पर बैठे ऑपरेटरों ने मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े डाटा ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. सभी डाटा ऑपरेटर बीते 25 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं. लेकिन वार्ता को लेकर कोई पहल होती नहीं दिख रही है.
उग्र आंदोलन की चेतावनी
हड़ताल कर रहे इन ऑपरेटरों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियम के खिलाफ एजेंसी का काम दिया जा रहा है. यही नहीं नए नियम से बहाली के बहाने पुराने ऑपरेटरों को हटाने की साजिश रची जा रही है. इसके पीछे बड़े पैमाने पर पैसों का खेल हो रहा है. इसीलिए सदर अस्पताल में लगातार धरना पर बैठे इन ऑपरेटरों ने ऐलान किया कि अगर स्वास्थ्य विभाग जल्द उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं करता है तो वो सभी उग्र आंदोलन करेंगे.