बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः स्कूली बच्चों ने निकाली जन जागरुकता साइकिल रैली, मानव श्रृंखला को सफल बनाना लक्ष्य - @DM Shashank shubhankar

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा लोग श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भागीदारी दें.

cycle rally organized
जन जागरूकता साइकिल रैली

By

Published : Jan 7, 2020, 6:13 PM IST

समस्तीपुरः जिले में 19 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है. इसको लेकर जिले में कई प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी के तहत जिले में डीएवी स्कूली बच्चों की ओर जन जागरुकता साइकिल रैली निकाली गई. इसका नेतृत्व जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया.

सैकड़ों बच्चों ने लिया रैली में हिस्सा
रैली में स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया. वहीं, स्कूली बच्चों का हौसला अफजाई करने के लिए प्रभारी एसपी योगेंद्र कुमार समेत कई अधिकारी भी रैली में शामिल हुए. बता दें कि मानव श्रृंखला को लेकर निकाली गई यह जन जागरुकता साइकिल रैली शहर में भ्रमण करते हुए पटेल मैदान पहुंचकर समाप्त हुई.

देखें पूरी रिपोर्ट

मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने का लक्ष्य
इस मौके पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य है की ज्यादा से ज्यादा लोग श्रृंखला में भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में अपनी भागीदारी दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details