बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: कृषि अधिकारी बनकर किसानों के बैंक खाते से पैसे उड़ा रहे हैं साइबर अपराधी - साइबर ठगी के शिकार किसान

साइबर अपराधी जिला कृषि पदाधिकारी बन कर गोपनीय जानकारी इकट्ठा करते हैं, फिर बैंक खाता से किसानों की जमा पूंजी खाली कर जाते हैं.

samastipur
samastipur

By

Published : May 6, 2020, 6:12 PM IST

समस्तीपुर:लॉक डाउन और बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ है. वहीं, अबकिसानों की जमा पूंजी पर साइबर अपराधियों ने सेंध लागाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ के नाम पर ठगी हो रही है. जिले के शिवाजीनगर प्रखंड में दर्जनों किसानों का एटीएम और अन्य गोपनीय नम्बर पूछ कर साइबर ठगों ने पूरा एकाउंट खाली कर दिया है.

कोरोना संकट के बीच जिले के अन्नदाताओं की मेहनत पर प्रकृति ने कहर बरसाया. वहीं, अब ये साइबर ठगी के भी शिकार हो रहे हैं. जिले के शिवाजीनगर में बीते कुछ दिनों के अंदर दर्जनों किसानों साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. पीएम कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपये दिए जाने के नाम पर एटीएम नम्बर और अन्य गोपनीय नम्बर पूछ बैंक एकाउंट से जमा राशि निकाल लिया गया है.

शिवाजीनगर प्रखंड

जिले में कई किसान साइबर ठगी के शिकार

पीड़ित किसानों के मुताबिक 9101445825 एवं 7250467191 मोबाइल नंबर से कई किसानों को कृषि पदाधिकारी बनकर फोन आया. पीएम योजना के राशि को लेकर गोपनीय नम्बर पूछा गया. वहीं, बैंक से पांच से लेकर दस हजार रुपये तक किसानों के निकाल लिए गए. बता दें कि शिवाजीनगर के तरह ही जिले के कई अन्य जगहों पर भी साइबर ठगों ने किसानों को बीते कुछ सप्ताह के अंदर अपना शिकार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details