समस्तीपुर:लॉक डाउन और बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की आर्थिक स्थिति गड़बड़ है. वहीं, अबकिसानों की जमा पूंजी पर साइबर अपराधियों ने सेंध लागाना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को मिलने वाले लाभ के नाम पर ठगी हो रही है. जिले के शिवाजीनगर प्रखंड में दर्जनों किसानों का एटीएम और अन्य गोपनीय नम्बर पूछ कर साइबर ठगों ने पूरा एकाउंट खाली कर दिया है.
कोरोना संकट के बीच जिले के अन्नदाताओं की मेहनत पर प्रकृति ने कहर बरसाया. वहीं, अब ये साइबर ठगी के भी शिकार हो रहे हैं. जिले के शिवाजीनगर में बीते कुछ दिनों के अंदर दर्जनों किसानों साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. पीएम कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपये दिए जाने के नाम पर एटीएम नम्बर और अन्य गोपनीय नम्बर पूछ बैंक एकाउंट से जमा राशि निकाल लिया गया है.