समस्तीपुर: कोरोना के बढ़ते खतरों के बीच बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है.बीते कुछ दिनों से जिले के विभिन्न हिस्सों में कौए और अन्य पक्षियों अन्य पक्षियों के मरने की की खबर आ रही है. हालांकि, पशुपालन विभाग ने जिले से करीब 31 नमूने जांच के लिए पटना भेजा है.
कोरोना के डर के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, जगह-जगह मर रहे पक्षी - bird flue news
कोरोना वायरस का कहर अभी खत्म भी नहीं हुआ कि बिहार में बर्ड फ्लू की खबरें आने लगी है. समस्तीपुर में मृत कौए मिले हैं. जिससे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है.
![कोरोना के डर के बीच बर्ड फ्लू की आशंका, जगह-जगह मर रहे पक्षी समस्तीपुर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6786241-70-6786241-1586848605208.jpg)
जिले के उजियारपुर, समस्तीपुर, शिवाजीनगर, वारिसनगर और ताजपुर ब्लॉक के विभिन्न जगहों पर बीते कुछ दिनों के अंदर मृत कौए और अन्य पक्षियों को लेकर तरह-तरह के कयास लगने लगे हैं. आशंका इस बात की जताई जा रही है कि कहीं यह बर्ड फ्लू का दस्तक तो नहीं. बीते दिनों जिला मुख्यालय के रेलवे कॉलनी में भी दर्जनों गिलहरी अचानक मरी हुई पाई गई. वैसे इस मामले को लेकर प्रशासन हरकत में है. जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार बर्ड फ्लू की आशंका को दूर करने के लिए 31 नमूने जांच के लिए आईएएचपी पटना भेजा गया है.
क्या है जानकारों का मानना?
गौरतलब है कि एक तरफ कोरोना का काला साया और दूसरी तरफ बर्ड फ्लू की आशंका से लोग सहमे हैं. वैसे विभाग से जुड़े जानकारों का मानना है कि कई स्थानों पर मृत पाए गए पक्षियों के भौतिक जांच में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिख रहे हैं.