समस्तीपुर: बिहार में छठ पर्व के बाद समस्तीपुर रेल डिवीजन के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेल यात्रियों की भीड़ रेल प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है. दरअसल स्टेशन और प्लेटफार्म पर अचानक बढ़ी भीड़ से जहां किसी दुर्घटना का डर होता है, वहीं अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखना भी एक चुनौती बन जाता है. इसे लेकर समस्तीपुर रेल डिवीजन ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए डिवीजन के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
प्लेटफार्म पर बढ़ी सुरक्षा बलों की गश्त: प्रमुख ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान के वक्त प्लेटफार्म पर सुरक्षा बलों की गशत को बढ़ाया गया है. वंही रेलकर्मी व स्काउट एंड गाइड के वालंटियर को भी लगाया गया है. वैसे स्टेशन और प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है. दूसरी ओर मंगलवार से इस डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफने ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी शुरू की है. इस के तहत स्टेशन पर मौजूद जेब कतरों और चोरों पर भी आरपीएफ की खास नजर बनी हुई है.
छठ के बाद स्टेशनों पर लौटने वाले यात्रियों की लगी भीड़, RPF ने शुरू की ड्रोन से निगरानी - समस्तीपुर रेल मंडल
Crowd At Samastipur Railway Division: लोक आस्था के महापर्व छठ के समापन के बाद स्टेशनों पर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. सुरक्षा के मद्देनजर समस्तीपुर रेल मंडल ने प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ड्रोन कैमरे की मदद से शुरू की निगरानी शुरू कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.
Published : Nov 22, 2023, 1:34 PM IST
यात्रियों को दिया जा रहा है फूड पैकेट: सुरक्षा के साथ-साथ इस डिवीजन के प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे के अधिकारी वापस लौटने वाले यात्रियों को फूड पैकेट व पानी मुहैया करा रहे. इस अभियान के तहत मंगलवार को समस्तीपुर जंक्शन पर इस डिवीजन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने खुद वापस लौट रहे रेल यात्रियों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया. गौरतलब हो कि छठ के बाद स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट एक बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
पढ़ें-Samastipur News: कोलकाता जा रहे नेपाल के मजदूर की ट्रेन से गिरकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम