समस्तीपुर: गुरुवार को कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव निवासी एक निजी चैनल के रिपोर्टर को दबंगों ने पिस्तौल के बल पर डराने-धमकाने का प्रयास किया. जिसके बाद रिपोर्टर ने जान से मारने की धमकी देने का आवेदन चकमेहसी थाने में दिया है. इस मामले में थाना अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
समस्तीपुर: दबंगों ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज - समस्तीपुर में दबंगों ने रिपोर्टर को दी धमकी
समस्तीपुर में एक निजी चैनल के रिपोर्टर को दबंगों ने पिस्तौल के बल पर डराने-धमकाने का प्रयास किया. इस मामले पर रिपोर्टर ने चकमेहसी थाने में मामला दर्ज कराया है.
जान से मारने की धमकी
आवेदन में आरोप है कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के डरोड़ी गांव निवासी संजय ठाकुर के बेटे आदित्य कुमार ने कुछ दिनों पहले सैदपुर के संबंध में चलाये गए खबर के आलोक में अवैद्य उगाही करने वालों के इशारे पर पिस्तौल सटाकर इस तरह की रिपोर्टिंग से बाज आने की चेतावनी दी है. इस तरह की रिपोर्टिंग करने से बाज नहीं आने पर जान से मारने की धमकी दी है. आवेदन के अनुसार प्रियांशु का कहना है कि कुछ दिनों पहले सैदपुर के हाट का संचालन कर दबंगों की ओर से अवैध वसूली करने की बात कही गई है.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में प्रियांशू कुमार को भी सैदपुर के पान-दुकान की ओर से अनुसूचित जाति एक्ट के तहत आवेदन देकर आरोपित करने की जानकारी दी गई है. इस बाबत थाना अध्यक्ष खुशबू सिंह ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर शुरुआती जांच प्रारंभ कर दी गई है. उन्होंने इस मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
TAGGED:
चकमेहसी थाना क्षेत्र