समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर (crime in Samastipur) में अपराधियों द्वारा वृद्ध को गोली मारने (Old man shot dead in Samastipur) की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि वृद्ध गौशाला में सो रहा था, तभी अपराधियों ने उनके सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. घटना समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव की है. मृतक वृद्ध की पहचान 65 वर्षीय रामू मिश्र के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मसौढ़ी हत्याकांड के पीड़ितों से मिले पप्पू यादव, सरकार को दी बदमाशों को गोली मारने की चुनौती
अपराधियों ने वृद्ध को मारी गोली:समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगोली गांव में रविवार रात बदमाशों ने गौशाला में सो रहे कृषक की गोली मारकर हत्या कर दी. कृषक के सिर में गोली लगी है. सुबह जब मृतक रामू का पुत्र घर से पशुओं को चारा खिलाने के लिए बथान पहुंचा. तब वहां उन्होंने खून से लथपथ अपने पिता का शव देखा. जिसके बाद युवक ने हल्ला मचाना शुरु कर दिया. युवक की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.