समस्तीपुरः जिले में बदमाशों का हौसला सांतवें आसमान पर है. आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को दिनदहाड़े गाली मारकर जख्मी कर दिया. घायल का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
समस्तीपुरः बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, DMCH रेफर - समस्तीपुर सदर अस्पताल
भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव निवासी एक युवक को आपसी विवाद में गोली मारी गई है. जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया.
पीड़ित 22 वर्षीय गोल्डन कुमार सिंह भगवानपुर थाना क्षेत्र के मुख्तियारपुर गांव का रहने वाला है. जो की मंसूरचक से दलसिंहसराय जा रहा था. तभी फतेहा के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली उसके सीने में लगी है. घटना के बाद उसने अपने दोस्तों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद दोस्त मौके पर पहुंचकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
आपसी विवाद में मारी गोली
पीड़ित ने बताया कि गोली चलाने वाले अपराधी को वह पहचानता है. गोली आपसी विवाद में मारी गई है. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. लेकिन जबतक पुलिस पहुंची घायल के परिजन उसे लेकर डीएमसीएच के लिए निकल चुके थे.