समस्तीपुर:जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र स्थित दूधपुरा बाजार में दिनदहाड़े बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
बताया जा रहा है कि हेम नारायण लाल के 37 वर्षीय बेटे मुकुंद लाल को बाइक सवार अपराधियोंने दुकान में ही गोली मार दी. इस घटना के बाद से बाजार में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. वहीं, घायल मुकुंद लाल को परिजन बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
पुलिस के खिलाफ लोगों में गुस्सा
इस गोलीबारी की सूचना हसनपुर थाना को दी गई. लेकिन सूचना के घंटों बाद भी हसनपुर थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इससे लोगों में काफी गुस्सा था. लोगों ने पुलिस के विरोध में हंगामा भी किया.
मौके पर कैंप कर रही पुलिस
हालांकि जानकारी मिलने के बाद रोसड़ा डीएसपी शहरियार अख्तर के नेतृत्व में घंटों बाद रोसड़ा, हसनपुर और विभूतिपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मौके से एक खोखा बरामद किया. वहीं, घटना के बाद तनाव की स्थिति को लेकर पुलिस मौके पर कैंप कर रही है.
छानबीन में जुटी है पुलिस
रोसड़ा डीएसपी सहियार अख्तर ने बताया कि गोली मारने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.