समस्तीपुरः जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर उसकी बाइक छीन ली. गोली उसके पैर लगी. जिससे वह गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घालय को अस्पताल पहुंचा. जहां उसका इलाज चल रहा है.
समस्तीपुरः NH-28 पर बदमाशों ने गोली मारकर छीन ली बाइक - firing in samastipur
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एनएच-28 पर पर बदमाशों ने एक व्यक्ति से बाइक छीन ली. इस क्रम में उसके पैर में गोली मारकर उसे जख्मी कर दिया गया. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
मुसरीघरारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली उच्च विद्यालय का है. जहां मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के मूसेपुर गांव लक्ष्मण साह के साथ यह घटना हुई. घायल ने बताया कि वह बाइक से मुसरीघरारी होते हुए दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे. इस बीच मुसरीघरारी थाने से रूपौली उच्च विद्यालय के समीप एनएच 28 पर बाइक सवार नकाबपोश दो अपराधियों ने उसे रोककर पैर में गोली मार दी. जिससे वह जख्मी हो गया. उसके बाद बदमाश उसकी बाइक छीनकर दक्षिण दिशा की ओर फरार हो गए.
घटना की सूचना पर मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष नर्सिंग होम पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ किया. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस छानबान में जुट गई है.