बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः घर के सामने बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा - ताजपुर थाने

घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ताजपुर थाने की पुलिस और सदर डीएसपी को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया.

गोली मारकर हत्या

By

Published : Oct 19, 2019, 8:04 PM IST

समस्तीपुरः जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. 24 घंटे के अंदर 5 लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी है, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, एक महिला जिला परिषद सदस्य जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं. शनिवार को भी अपराधियों ने दिनदहाड़े बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी.

अपराधियों ने बाप-बेटे को मारी गोली
बताया जाता है कि पप्पू ठाकुर 58 साल और उनके पुत्र गणेश कुमार 32 साल मोरवा प्रखंड कार्यालय के सामने अपने घर में थे. तभी बाइक से आए 4 अपराधियों ने गणेश कुमार को आवाज देकर घर से बुलाया और जब वो घर से बाहर आया तो उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर जब उसके पिता बाहर निकले तब अपराधियों ने उन्हें भी गोली से छलनी कर दिया. जिससे दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई.

अपराधियों ने की बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इस घटना को लेकर पूरे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ताजपुर थाने की पुलिस और सदर डीएसपी को आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details