बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: बेलगाम अपराधियों ने बच्चे को किया अगवा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम - पुलिस ने काफी टालमटोल

अपहृत बच्चे की पहचान हुरहिया गांव के रणधीर पासवान के पांच वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मौके पर पुलिस गश्ती गाड़ी मौजूद थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बेलगाम अपराधियों ने बच्चे को किया अगवा

By

Published : Oct 28, 2019, 11:57 PM IST

समस्तीपुर:जिले में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हुरहिया गांव में बाइक सवार अपराधियों ने पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि बच्चा सोमवार की दोपहर घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान दो बाइकों पर आए चार अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. वहीं, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों ने हुरहिया के पास एनएच 28 को जाम कर बच्चे की बरामदगी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

'शिकायत पर पुलिस ने किया टालमटोल'
अपहृत बच्चे की पहचान हुरहिया गांव के रणधीर पासवान के पांच वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मौके पर पुलिस गश्ती गाड़ी मौजूद थी. अपराधी पुलिस के सामने से भागे लेकिन उन्होंने अपराधियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की. साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि शिकायत करने पर भी पुलिस ने काफी टालमटोल किया.

बेलगाम अपराधियों ने बच्चे को किया अगवा

आत्मरक्षा में पुलिस ने चलाई गोलियां
वहीं, मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर कुमार ब्रजेश और मुफस्सिल इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य पुलिस बल के साथ पहुंचे. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया था कि पुलिस को आत्मरक्षा में हवा में गोलियां भी चलानी पड़ीं. वहीं, पत्थरबाजी में पुलिस और ग्रामीणों के घायल होने की भी सूचना है. करीब दो घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया.

ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details