समस्तीपुर: जिले में एक बार फिर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. मामला सरायरंजन थाना क्षेत्र के हरपुर बरहैता गांव का है, जहां दबंगों ने घर में जबरन घुसकर महिला की जमकर पिटाई कर दी और घर को आग के हवाले कर दिया. जख्मी हालत में महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के अनुसार हरपुर बरहैता गांव के रहने वाले सुनील सहनी और बैजू सहनी के बीच जमीनी विवाद कई सालों से चला आ रहा है. बैजू सहनी उस जमीन को अपना बता रहा है, जहां सुनील सहनी घर बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहा है. बैजू सहनी ने कई बार जमीन खाली करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की भी धमकी दी.
प्रीतीश कुमार, सदर डीएसपी दबंगों ने की महिला के साथ मारपीट
जमीन खाली नहीं करने पर बैजू सहनी अपने गुट के साथ जबरन घर में घुस आया और महिला से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घर में भी आग लगा दी. आग बुझाने गई रूना देवी भी जलकर जख्मी हो गई. चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हुए और दोनों महिला को आग से बाहर निकाला. जब तक आग बुझाया गया तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो चुका था. इंदिरा आवास बनाने के लिए पचास हजार रूपये रखे थे, वो भी जलकर राख हो गये.
जमीन विवाद में दबंगों ने की महिला की पिटाई थाना में प्राथमिकी दर्ज
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है. मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना थाना को मिली है. पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर लिया गया है. जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी.