समस्तीपुर:जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तेतारपुर नारायणपुर गांव में दबंगों का कहर देखने को मिला. जहां केस में गवाही नहीं दिए जाने से नाराज गांव के दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा. इस घटना के बाद घायलों में दहशत का माहौल है.
गवाही देने से इंकार
घटना नारायणपुर तेतारपुर गांव की है. पूनम देवी को गांव के ही रहने वाले संजय सहनी ने किसी मामले को लेकर अपने द्वारा किए जाने वाले केस में गवाह बनने को लेकर दबाव दिया था. वहीं पूनम देवी ने गवाही देने से इंकार कर दिया. उसी आक्रोश में संजय सहनी ने अपने समर्थकों के साथ पूनम देवी की पिटाई कर दी.
मोहिउद्दीननगर थाने को दी गई सूचना
पूनम देवी किसी तरह जान बचाकर पड़ोसी विभा देवी के घर में छिप गई. लेकिन संजय सहनी ने अपने सहयोगियों के साथ उस घर में भी जाकर पूनम देवी के अलावे विभा देवी सहित अन्य और महिला सदस्यों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. इस घटना की सूचना मोहिउद्दीननगर थाने को दी गई है.
ये भी पढ़ें:पटना जू में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन सतर्क, किया जा रहा रसायनों का छिड़काव
घायलों को चल रहा इलाज
सूचना पर मोहिउद्दीननगर थाने की पुलिस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए मोहिउद्दीननगर हॉस्पिटल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद पूनम देवी ने नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी रघु राय के समक्ष संजय सहनी समेत 9 लोगों के खिलाफ लिखित बयान देकर कार्रवाई की मांग की है.