बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में लूटकांड का खुलासा, आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - ETV Bharat News

समस्तीपुर में आधा दर्ज अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार (Six Criminals Arrested IN Samastipur) हुए हैं. गिरफ्तार अपराधी लूटकांड में फरार थे. मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गयी थी. इसी टीम ने छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

समस्तीपुर में आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
समस्तीपुर में आधा दर्जन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Nov 12, 2022, 11:05 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Crime News) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां लूटकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी की टीम ने आधा दर्जन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार (criminals arrested with weapons in Samastipur) किया है. अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन गोली, 5 मोबाइल, लूट के 10 हजार नकदी सहित एक रजिस्टर डायरी और एक बाइक को जब्त किया गया है.

यह भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस ने 16 साइबर अपराधियों को दानापुर से किया गिरफ्तार

एसबीआई बैंक में हुई थी डकैती: एसपी ह्रदय कांत ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतीपुर सब्जी मंडी एनएच और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करपुरीग्राम स्थित एसबीआई बैंक में बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी एवं अनुसंधान के आधार पर अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्रित की और छापेमारी कर 6 बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार:गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजदेव साह, किशन कुमार, पिंटू कुमार, रमेश दास, गौतम कुमार और मोहम्मद दुलारे के रूप में हुई है. अपराधियों के पास से तीन देसी कट्टा, तीन गोली, 5 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस के पूछताछ में अपराधियों ने 3 कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details