समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में पुलिस ने बंगरा थाना क्षेत्र स्थित तीन मुहानी रोड के पास से चार अपराधियों को गिरफ्तार (4 Criminals Arrested With Weapons In Samastipur) किया है. इनके पास से दो देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, चार मोबाइल फोन, दो बाइक, तीन फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस और एक हजार रुपया नकद बरामद किया गया है. समस्तीपुर एसपी की ओर से सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने अपराधियों की गिरफ्तारी की.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर से 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, हरियाणा में व्यवसायी से लूट का है आरोपी
सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने अपने कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एनएच बंगरा के पास सात से आठ की संख्या में अपराधी अवैध हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर योजना बना रहे हैं. सूचना के आधार पर एसपी ने एसआईटी का गठन किया. एसआईटी की ओर से की गई छापेमारी में 4 अपराधी पकड़े गये और 3 लोग भागने में सफल रहे. इन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सदर डीएसपी सेहबान हबीब फखरी ने आगे बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी वैशाली जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. सभी पर डकैती, लूट, हत्या जैसे संगीन मामले बिहार के 6-7 जिलों में दर्ज हैं. हाल के दिनों में इस गिरोह के सदस्य जिले के सीमावर्ती इलाके में लूटपाट की वारदात को संलिप्त थे.