बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में अपराधियों ने मुखिया को बीच सड़क पर मारी गोली, हालत गंभीर - Samastipur News

अपराधियों ने गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी को गोली मार दी है. राजेश सहनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुखिया राजेश सहनी
मुखिया राजेश सहनी

By

Published : Dec 24, 2020, 9:02 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने एक मुखिया को गोलियों से भून दिया है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी को गोली मार दी. राजेश सहनी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

क्षेत्र का भ्रमण कर बाइक से लौट रहे थे घर

जानकारी के अनुसार, वारिशनगर थाना इलाके के गोही पंचायत के मुखिया राजेश सहनी क्षेत्र का भ्रमण कर बाइक से वापस लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मुखिया को गोली लग गई, जिससे मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए.

डीएमसीएच रेफर

इसके बाद घायल मुखिया को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां राजेश सहनी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने दरभंगा के डीएमसीएच रेफर कर दिया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल इस मामले किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details