समस्तीपुर:जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में बने आइसोलेशन सेंटर से कुख्यात अपराधी और सुपारी किलर मो. चांद पुलिस को चकमा देकर फरारहो गया. वो सेंटर के फर्स्ट फ्लोर की रेलिंग में बेडशीट बांधने के बाद लटककर नीचे उतर गया और भाग गया.
ये भी पढ़ें- दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर
कुख्यात अपराधी और सुपारी किलर मो. चांद के साथ रह रहे अन्य बंदियोंने उसके भागने पर हो हल्ला किया. इससे पुलिस को जानकारी मिली. पुलिस तुरंत हरकत में आई और उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई.
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
आइसोलेशन सेंटर से कुख्यात अपराधी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर रोसड़ा थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद अपने दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन करते हुए अपराधी के फरार होने की संभावित रास्ते में छापेमारी शुरू कर दी.
29 अप्रैल को किया गया था अस्पातल में भर्ती
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र में हथियार के साथ सुपारी किलर चांद गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद पुलिस ने उसे 29 अप्रैल को इलाज के लिए रोसड़ा आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करवाया, जहां पिछले 5 दिनों से इलाज करवा रहा था.
सोमवार के रिपोर्ट में वो पॉजिटिव
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह में अन्य दिनों की तरह उसे दवा दी गई. दवा लेने के बाद उसने 10 बजे नाश्ता किया. लेकिन सोमवार को टेस्ट में उसकी रिपर्ट पॉजिटिव थी. हालांकि पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुटी हुई है.