बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हसनपुर थाना क्षेत्र से देसी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार - samastipur crime

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी हसनपुर, बिथान, रोसड़ा, गढ़पुरा समेत कई इलाकों में अपने साथी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. निरंजन यादव की तलाश कई थानों की पुलिस कर रही थी.

समस्तीपुर
एक देसी कट्टा के साथ अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2021, 11:27 AM IST

समस्तीपुर: जिले में लगातार बढ़ते आपराधिक घटना के बाद जिला पुलिस लगातार कई मामलों का खुलासा किया है. रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने मोटरसाइकिल से भाग रहे अपराधी निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. निरंजन कुमार के पास से एक देसी लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें ...काउंटडाउन शुरू: BJP ने फाइनल किए नाम, जल्द होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार!

पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हसनपुर, बिथान, रोसड़ा, गढ़पुरा समेत कई इलाकों में अपने साथी के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहा था. निरंजन यादव की तलाश कई थानों की पुलिस कर रही थी. हसनपुर और बिथान की पुलिस ने संयुक्त रूप से निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें ...एकता कपूर हाजिर हों ! बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता को जारी किया समन

अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
गिरफ्तार निरंजन से कड़ी पूछताछ के बाद कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है और अपने गिरोह के 3 साथी का नाम भी बताया. जिसमें मुलायम यादव की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. वहीं बबलू यादव और नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details