समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के पास की है. गोलीबारी में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी मो साबिर के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एहसान के रूप में की गयी है.
क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता कि एहसान सोमवार की शाम चौक पर किसी काम से गया हुआ था. इस दौरान वहीं पर कुछ लोगों से विवाद हुआ. जिसके बाद युवक के सिर में गोली मार दी. सूचना पर परिजन पहुंच आनंन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है. इससे पहले घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घटना की जानकारी ली.