बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime News: आपसी विवाद के बाद युवक को मारी गोली, DMCH रेफर - समस्तीपुर क्राइम न्यूज

समस्तीपुर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. आपसी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. युवक को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Samastipur
Samastipur

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2023, 10:55 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में आपसी विवाद में एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ चौक के पास की है. गोलीबारी में जख्मी युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ निवासी मो साबिर के 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद एहसान के रूप में की गयी है.

क्या है मामलाः घटना के संबंध में बताया जाता कि एहसान सोमवार की शाम चौक पर किसी काम से गया हुआ था. इस दौरान वहीं पर कुछ लोगों से विवाद हुआ. जिसके बाद युवक के सिर में गोली मार दी. सूचना पर परिजन पहुंच आनंन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है. इससे पहले घटना की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. घटना की जानकारी ली.

"घटना के बारे में जानकारी मिली है. मुसरीघरारी पुलिस के द्वारा इलाके में छापेमारी की जा रही है. जख्मी युवक के परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. जल्द ही इस मामले का उद्वेदन कर लिया जाएगा."- संजय कुमार पांडे, सदर डीएसपी

इलाके में दहशत का माहौल: इस घटना को लेकर परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों के बीच घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पुलिस की पेट्रोलिंग जिले में कम हो रही है. अपराधियों के बीच पुलिस का ख़ौफ खत्म हो गया है. लोगों के मन में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है. इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur News: दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में गोलीबारी, इलाके में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details