समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुरजिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान हलई ओपी के कौआ गांव निवासी दीपक कुमार के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को इस पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया है. साथ ही टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 7 मोबाइल समेत एक पीतल भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़े- Murder In samastipur: जुआ खेलने के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या
बकरी फार्म पर खेलते थे जुआ: मिली जानकारी के अनुसार, 7 अक्टूबर को दीपक दुकान ढूंढने का बहाना बनाकर अपने दोस्त मुकेश कुमार साह के साथ घर से निकला था. लेकिन दीपक अपने दोस्त के साथ जुआ खेलने मुसरीघरारी थाना अंतर्गत चकहबीब स्थित सुकेश सिंह के बकरी फार्म पर चला गया. जहां पहले से बिरजू सहनी, अखिलेश सहनी, बौआ सहनी, एवं अन्य 10 लड़के उपस्थित थे. दरअसल, सुकेश सिंह का अपना बकरी फार्म है, जिसके आड़ में वह जुआ खेलने का काम करता था. दीपक कुछ दिनों पहले ही बिरजू सहनी एवं अखिलेश सहनी से जुआ में 2 लाख रुपए जीत चुका था. वह बार-बार इस बात का तगादा करते रहता था. जिससे बिरजू सहनी और अखिलेश सहनी को काफी चिढ़ मचती थी.
दोस्तों के साथ मिलकर की पिटाई: ऐसे में 7 अक्टूबर को जुआ खेलने के क्रम में इसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दीपक एवं बिरजू सहनी में गाली गलौज होने लगी. इसके बाद बिरजू सहनी, अखिलेश सहनी एवं बौआ सहनी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक कुमार एवं मुकेश कुमार की पिटाई कर दी. इस दौरान दोनों जब बचकर भागने लगे तो बिरजू सहनी एवं अखिलेश सहनी ने पिस्तौल निकाल कर दीपक कुमार को गोली मार दी. मुकेश ने दीपक को किसी तरह बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना को लेकर मुसरीघरारी थाने में एक मामला दर्ज किया गया.
हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार: मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस कप्तान द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने मानवीय एवं सूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर हत्याकांड में शामिल पांच आरोपी विशाल कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार, देवनाथ कुमार, एवं अमरजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सभी लोगों ने इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है. इनके पास से सात मोबाइल भी बरामद किया गया है. साथ ही पुलिस ने घटना स्थल से एक पीतल का खोखा भी बरामद किया है. गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ हो जाने के बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा.