समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां एक महिला अपने पति को नौकरी पर भेजकर प्रेमी संग फरार हो गई. इतना ही नहीं महिला ने पति की गैरमौजूदगी में सहायता सूमह से 4 लाख रूपए लोन लेकर भाग गई. पीड़ित पति को इस बात का खुलासा तब लगा जब उसे पैसों के लिए तगादा आने लगा.
विभिन्न समूहों से 4 लाख लोन लेकर पत्नी फरार:मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में तीन बच्चे की मां अपने पति को बाहर भेज विभिन्न समूहों से 4 लाख लोन लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब समूह के लोगों ने लोन की किस्त वापसी को लेकर दिए गए मोबाइल नंबर पर उनके पति को तगादा करने लगे. इसके बाद जब पीड़ित पति घर पहुंचकर पत्नी से बात करने पहुंचा तो वह घर से फरार हो गई थी. जिसके बाद उसने इस घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित पति को नहीं थी कोई जानकारी:जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे जबरदस्ती बेटे की कसम खिलाकर दिल्ली कमाने के लिए भेज दिया था. इसके बाद मेरी पत्नी ने कई स्वयं सहायता समूह से करीब चार लाख रुपए लोन उठा लिए. जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी.
15 दिसंबर को घर से भाग गई थी पत्नी: पीड़ित पति ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी खतुआहा निवासी बबिता देवी (बदला हुआ नाम) से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे है. 15 दिसंबर को उसकी पत्नी तीनों बच्चे और लोन के पैसे लेकर किसी के साथ भाग गई. पैसे उठाव की जानकारी तो तब हुई जब समूह के लोग महिला के पति को फोन कर लोन चुकता करने का दबाव बनाने लगे.