बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहायता समहू से 4 लाख का लोन लेकर प्रेमी संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, पति काट रहा थाने का चक्कर - प्रेमी संग फरार प्रेमिका

समस्तीपुर में एक महिला ने अपने पति को दिल्ली कमाने के लिए भेजकर अलग-अलग समूह से 4 लाख का लोन ले लिया. वहीं, पैसे मिलने के बाद वह अपने प्रेमी संग फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब पति को पैसों के लिए तगादा का कॉल आने लगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2023, 2:26 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है. जहां एक महिला अपने पति को नौकरी पर भेजकर प्रेमी संग फरार हो गई. इतना ही नहीं महिला ने पति की गैरमौजूदगी में सहायता सूमह से 4 लाख रूपए लोन लेकर भाग गई. पीड़ित पति को इस बात का खुलासा तब लगा जब उसे पैसों के लिए तगादा आने लगा.

विभिन्न समूहों से 4 लाख लोन लेकर पत्नी फरार:मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर में तीन बच्चे की मां अपने पति को बाहर भेज विभिन्न समूहों से 4 लाख लोन लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई. मामले का खुलासा तब हुआ जब समूह के लोगों ने लोन की किस्त वापसी को लेकर दिए गए मोबाइल नंबर पर उनके पति को तगादा करने लगे. इसके बाद जब पीड़ित पति घर पहुंचकर पत्नी से बात करने पहुंचा तो वह घर से फरार हो गई थी. जिसके बाद उसने इस घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन दिया और कार्रवाई की मांग की है.

पीड़ित पति को नहीं थी कोई जानकारी:जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे जबरदस्ती बेटे की कसम खिलाकर दिल्ली कमाने के लिए भेज दिया था. इसके बाद मेरी पत्नी ने कई स्वयं सहायता समूह से करीब चार लाख रुपए लोन उठा लिए. जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी.

15 दिसंबर को घर से भाग गई थी पत्नी: पीड़ित पति ने बताया कि हिंदू रीति रिवाज के साथ उसकी शादी खतुआहा निवासी बबिता देवी (बदला हुआ नाम) से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे है. 15 दिसंबर को उसकी पत्नी तीनों बच्चे और लोन के पैसे लेकर किसी के साथ भाग गई. पैसे उठाव की जानकारी तो तब हुई जब समूह के लोग महिला के पति को फोन कर लोन चुकता करने का दबाव बनाने लगे.

"समूह के फील्ड वर्कर और मैनेजर द्वारा लोन लेने से पूर्व मुझे किसी प्रकार की कोई सूचना तक नहीं दी गई थी. ना ही मुझसे किसी प्रकार का कोई हस्ताक्षर कराया गया. इसके बावजूद भी मुझे लोन चुकता करने को लेकर परेशान किया जा रहा है. जिस लोन में मेरी किसी प्रकार की कोई सहभागिता नहीं है." - पीड़ित पति

सहायता समूह के वर्कर कर रहे प्रताड़ित: उन्होंने कहा कि बार-बार हमें लोन चुकता करने को लेकर बाध्य किया जा रहा है. जिसके कारण में मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहा हूं. अगर स्वयं सहायता समूह के फील्ड वर्कर या किसी मैनेजर द्वारा किसी प्रकार से मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाएगा तो मेरे साथ होने वाले घटित घटना का सारा जवाब देही उनके ऊपर होगा. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले को लेकर खानपुर थाने में एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

"पीड़ित के द्वारा दिए गए आवेदन की जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं दूसरी ओर समूह से लिए गए लोन के पैसे वापसी को लेकर पीड़ित पर दबाव दिया जा रहा है. इसकी भी जांच की जा रही है." - मोहम्मद फहीम, खानपुर थाना अध्यक्ष, समस्तीपुर

इसे भी पढ़े- बांका में तीन बच्चे की मां प्रेमी संग फरार, पति ने दर्ज कराया अपहरण का मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details