समस्तीपुर:प्रेमी के प्यार में एक महिला ने अपने पति और बच्चे को छोड़ दिया. इतना ही नहीं भगवान के नाम का सहारा घर से भागने के लिए लिया. दरअसलसावन में समस्तीपुर स्थित बाबा थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने आयी एक महिला अपने प्रेमी संग फरार हो गई. जानकारी के अनुसार वैशाली के पातेपुर की रहने वाली एक बच्चे की मां को समस्तीपुर के धर्मपुर के रहने वाले युवक से फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोस्ती प्यार मे बदल गयी.
Samastipur News: जलाभिषेक के बहाने वैशाली से आई समस्तीपुर, फिर प्रेमी संग फुर्र हुई 1 बच्चे की मां - फेसबुकिया प्यार
फेसबुकिया प्यार मां की ममता पर भारी पड़ा. एक बच्चे की मां अपने प्रेमी साथ फरार हो गई. महिला वैशाली से समस्तीपुर भोलेनाथ पर जलाभिषेक के बहाने आई थी. पति नगर थाना इसकी शिकायत दर्ज कराने पहुंचा लेकिन पुलिस ने उसे पातेपुर में आवेदन देने को कहकर वापस लौटा दिया.
प्रेमी संग एक बच्चे की मां भागी: बीते दिनों वह पातेपुर से समस्तीपुर पहुंची, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटी. वैसे इस मामले को लेकर पीड़ित पति ने बताया कि 2018 में उसकी शादी हुई थी. शुरुआती वक्त में सब कुछ बेहतर था. उसका एक बच्चा भी है.
"बीते कुछ महीने से मेरी पत्नी सोशल साइट के जरिए समस्तीपुर के धर्मपुर में रहने वाले एक युवक से चैटिंग कर रही थी. यही नहीं कई बार दरभंगा जाने के बहाने यहां आकर वह उससे मिल भी चुकी है. मंगलवार को वह पातेपुर से समस्तीपुर बाबा थानेश्वर स्थान मंदिर में जलाभिषेक करने का कहकर आयी लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी."- पीड़ित पति
पुलिस ने लौटाया: पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और पत्नी को तलाशने की मांग की है. उसे शक है कि उसकी पत्नी अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ कहीं फरार हो गई है. जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पीड़ित पति नगर थाना में आवेदन लेकर पहुंचा. वैसे समस्तीपुर पुलिस ने इस मामले की शिकायत पातेपुर मे दर्ज करने का सुझाव देकर उसके आवेदन को नहीं लिया.