समस्तीपुर: बिहार केसमस्तीपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक आपराधिक किस्म का शख्स पार्टी में बंदूक में गोली लोड कर रहा है. वीडियो बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है. र्थडे पार्टी में पिस्तौल में गोली भरने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामला सामने आने के बाद रोसड़ा थाना पुलिस ने सहियार निवासी बबलू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-ट्रेन गुजरती रही और पिस्टल लहराता रहा युवक, किशनपुर रेलवे स्टेशन का Video Viral
पिस्टल में गोली लोड करते हुए वीडियो वायरल: वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि रोसड़ा शहर में कुछ दिनों पहले आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में एक शख्स पार्टी के दौरान स्टेज पर पिस्तौल में गोली भरते हुए दिखाई दे रहा है. शख्स भोजपुरी गाने पर मंच से नीचे उतरता है और फिर से हाथ में हथियार लेकर गोली भरने लगता है. शख्स के द्वारा बंदूक में गोली भरने का वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
पत्रकार हत्याकांड का आरोपी है शख्स: बताया जाता है कि वायरल वीडियो के मामले में जिस बबलू सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है, वह बबलू सिंह रोसड़ा के पत्रकार विकास कुमार सिंह हत्याकांड में आरोपी था. स्थानीय कोर्ट के द्वारा उसे उस मामले में आजीवन कारावास की सजा दी गई है. फिलहाल वह बेल पर है. वहीं रोसड़ा के उपमुख्य पार्षद के पति अरुण महतो की हत्या में भी उक्त शख्स आरोपी है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.
"वायरल वीडियो के संबंध में रोसड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- प्रसुंजय कुमार, रोसड़ा थानाध्यक्ष