बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime: नवजात को बेचने के आरोप में दो नर्सिंग होम संचालक गिरफ्तार, तीसरा फरार - Samastipur Crime news

समस्तीपुर के कृष्णा हॉस्पिटल ब्लॉक रोड में भर्ती नवजात के गायब होने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. दो नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार किया गया है जबकि तीसरे की तलाश की जा रही है.

Samastipur Crime
Samastipur Crime

By

Published : Jun 29, 2023, 7:57 PM IST

समस्तीपुर:नवजातको बेचने के मामले से हड़कंप मचाहै. मामला तब सामने आया जबमहिला थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चा बेचने के आरोप में दो नर्सिंग होम संचालक को गिरफ्तार किया. दोनों गिरफ्तार संचालक को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ें-Motihar News : चकिया अनुमंडलीय अस्पताल से गायब नवजात बच्ची बरामद, दो महिला गिरफ्तार

नवजात को बेचने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार:महिला थाने की पुलिस के द्वारा छापेमारी किए जाने के बाद अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधान थाना इलाके की रहने वाली एक महिला गर्भवती होने के बाद रोसरा स्थित हेल्थ केयर में भर्ती हुई, जहां उसने एक शिशु को जन्म दिया.

दोनों नर्सिंग होम संचालक: शिशु को बेहतर इलाज के लिए कृष्णा हॉस्पिटल ब्लॉक रोड में भर्ती कराया गया, जहां से बच्चा गायब हो गया. प्रीता ने जब अपने बच्चे को ढूंढना शुरू किया तो दोनों नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया. प्रीतम महिला थाने पहुंची.

छापेमारी के दौरान हत्थे चढ़े: महिला थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई. महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता कुमारी के द्वारा पीड़िता के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर महिला थाने में एक मामला दर्ज किया गया. जिसका कांड संख्या 55/22 किए जाने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर महिला थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी शुरू की गई.

पूछताछ में नहीं दे सके संतोषजनक जवाब: छापेमारी के दौरान रोसरा थाना क्षेत्र के सहार गांव के रहने वाले साथी हेल्थ केयर के संचालक रामबालक महतो एवं पट पारा गांव के रहने वाले कृष्णा हॉस्पिटल के कर्मी भरत कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों कर्मियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पूछताछ की गई. पूछताछ करने में कोई संतोषप्रद जवाब दोनों के द्वारा नहीं मिला.

तीसरे आरोपी की तलाश जारी: दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं एक तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. महिला थाना अध्यक्ष पुष्प लता कुमारी ने बताया कि इस कांड में शामिल एक आरोपी जो फरार है, उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है

"जल्द ही उस आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. फिलहाल दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है."- पुष्प लता कुमारी, महिला थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details