समस्तीपुर:बिहार में चोर कभीपुल तो कभी मोबाइल टावर तक उखाड़ ले जाते हैं. उनकी करतूतों से पुलिस और आम लोगों को खासी परेशानी होती है. समस्तीपुर में चोरों ने एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया है. समस्तीपुर जंक्शन से महज कुछ दूरी पर पुरानी वाशिंग पीट के पास चोरों ने मंगलवार की देर रात 50 से अधिक केबल सिग्नल पर हाथ साफ किया है.
समस्तीपुर में सिग्नल केबल काट ले गए चोर: सिग्नल वायर कटने के कारण अचानक ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल हो गया. समस्तीपुर रेल डिवीजन के सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के जांच के दौरान वायर कटने की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम व हाजीपुर से प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
मैन्युअली किया जा रहा ट्रेनों का परिचालन: वैसे ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम फेल होने के कारण इन दोनों रेलखंड पर मैनुअल सिग्नल के जरिए ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा हैं. वहीं डिवीजन प्रशासन की मानें तो ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए टेक्नीशियन की टीम काम मे जुटी है. जल्द ही इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा.