बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: SP विनय तिवारी ने चोरी की 87 बाइक धारकों को सौंपा - Samastipur crime news

समस्तीपुर पुलिस का मिशन अरुणोदय जारी है. 87 बाइक धारकों को कानूनी प्रक्रिया पूरा कर बाइक सौंपी गई. पटेल मैदान में जिला पुलिस कप्तान ने धारकों को बाइक सौंपी.

SP Vinay Tiwari handed over 87 stolen bikes
SP Vinay Tiwari handed over 87 stolen bikes

By

Published : Jul 5, 2023, 7:36 PM IST

समस्तीपुर:चोरी और छीनी गई 87 बाइक को जिला पुलिस कप्तान ने कानूनी प्रक्रिया पूरा कराने के बाद बुधवार को धारकों को सौंप दिया है. इसको लेकर धारकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

पढ़ें-Patna News: रेल एसपी ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा, चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार

87 चोरी की बाइक धारकों को सौंपा गया: प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाने में चोरी एवं छिनी गई 87 बाइक को जिला पुलिस कप्तान ने धारकों को सौंपा है. जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले 87 लोगों की बाइक चोरी हो गई थी या तो अपराधियों द्वारा छीन ली गई थी.

धारकों में खुशी की लहर: इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. जिला पुलिस कप्तान ने मामले का संज्ञान लेते हुए मिशन अरुणोदय के तहत थाने में सभी जब्त बाइकों की कानूनी प्रक्रिया पूरा करवाई. बाइक को चालू हालत में धारकों को बुधवार को सौंप दिया गया.

80 से 85 लाख रुपये के बीच कीमत: जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 87 बाइक जिसकी कीमत लगभग 80 से 85 लाख रुपये है, शहर के पटेल मैदान में धारकों को सौंप दिया गया है. वहीं बाइक मिलने के बाद धारकों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है.

"कानूनी प्रक्रिया समाप्त कराए जाने के बाद धारकों को बाइक सौंपा गया है. यह चौथे फेज में सबसे ज्यादा बाइक रिकवरी टीम के द्वारा कार्रवाई की गई है. सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है."-विनय तिवारी, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details