समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कल्याणपुर चकमहेसी एवं आसपास थाना क्षेत्र में दहशत का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी रमेश ठाकुर उर्फ शंकर ठाकुर को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इस दौरान पांच से छह अपराधी भागने में सफल रहे. रमेश ठाकुर पर बिहार-झारखंड सहित कई राज्यों के अलावा नेपाल में अब तक कुल 22 मामले दर्ज हैं.
"वर्ष 2011-12 में नेपाल में सोना एवं लाखों रुपए लूटने के तीन मामले में सजा पाने वाले रमेश ठाकुर को उसके चार सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया गया है. उनलोगों के पास से दो देसी पिस्तौल, दो कट्टा, चार जिंदा गोली, एक नाली बंदूक, साढ़े तीन किलो गांजा, चार मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी."- विनय तिवारी, एसपी, समस्तीपुर
पुलिस की विशेष टीम गिरोह पर रखी थी नजरः समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने कल्याणपुर थाने में पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. रमेश ठाकुर एवं उसके गिरोह की गतिविधियों पर पुलिस नजर रखे हुई थी. जानकारी मिली कि रमेश ठाकुर नेपाल के विराटनगर इलाके में रहकर समस्तीपुर जिला एवं आसपास के जिला में अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. साथ ही जेल में बंद फुल्लू सिंह एवं फरार रविंद्र सहनी, रम्मी सिंह उर्फ रवि रंजन सिंह से लगातार संपर्क में रह रहा था.
लूट की घटना में संलिप्तता स्वीकार कीः कल्याणपुर चकमहेसी थाना क्षेत्र में भी स्थानीय अपराधियों के सहयोग से क्षेत्र के व्यवसाइयों से लगातार रंगदारी की मांग कर रहा था. रमेश ठाकुर बीच-बीच में समस्तीपुर चौक चौराहे पर गोली फायरिंग कर स्थानीय लोगों में दहशत फैलाकर नेपाल भाग जाता था. विशेष टीम को सूचना मिली थी कि दिनांक 16 जनवरी को रमेश ठाकुर को कल्याणपुर थाना क्षेत्र में देखा गया है. इस सूचना पर विशेष टीम ने रमेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ करने पर समस्तीपुर जिला में घटित कई लूट, हत्या और रंगदारी सहित बिहार, झारखंड, हरियाणा एवं नेपाल में कई लूट घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.
मधुबनी से चला रहा था गिरोहः रमेश ठाकुर ने बताया कि उसके कहने पर रात्रि में ही उसके कई साथी गोपालपुर बांध के पास गाछी में पुराने मंदिर पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. इस सूचना पर पुनः विशेष टीम के द्वारा मंगलवार की रात रमेश ठाकुर के कुल चार सहयोगियों को देसी कट्टा एवं देसी पिस्तौल, एक नाली बंदूक मोबाइल एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. रमेश ठाकुर ने बताया कि वह नेपाल में रहकर अपने रिश्तेदार और सहयोगी मधुबनी के रहनेवाले मंजय ठाकुर के मोबाइल का प्रयोग कर गिरोह चला रहा था.
इसे भी पढ़ेंः 6 अपराधियों ने गल्ला कारोबारी के पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर की डकैती, 10 लाख के जेवरात लेकर फरार
इसे भी पढ़ेंः समस्तीपुर में घर से बुलाकर एक किशोर की हत्या, नाले में शव फेंक हुए फरार