समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां डकैतों ने गल्ला व्यवसायी के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मादीपुर गांव का है. यहां बीती रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच छह की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी के सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
समस्तीपुर में दस लाख की डकैती: घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी राम कुमार चौधरी ने बताया कि छह की संख्या में डकैत घर में दाखिल हुए और हथियार के बल पर सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि सभी हथियारबंद डकैतों ने घर के पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुए और कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि डकैतों लगभग दस लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, नगद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी रामकुमार चौधारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. पटोरी डीएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच कराई जा रही है. जल्द ही घटनाओं का उदभेदन कर लिया जाएगा. पुलिस आसपास से लगे सीसीटीवी को भी खंगल रही है. बता दें कि ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही डकैतों का तांडव शुरू हो गया है.