बिहार

bihar

ETV Bharat / state

6 अपराधियों ने गल्ला कारोबारी के पूरे परिवार को गन प्वाइंट पर लेकर की डकैती, 10 लाख के जेवरात लेकर फरार - ईटीवी भारत न्यूज

Robbery In Samastipur: समस्तीपुर के मोहम्मदीपुर गांव में डकैतों ने एक गल्ला व्यवसायी परिवार को निशाना बनाया है. हथियार के बल पर परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैतों ने गन प्वाइंट पर लेकर वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर में डकैती
समस्तीपुर में डकैती

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2023, 5:43 PM IST

समस्तीपुर में भीषण डकैती

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. जहां डकैतों ने गल्ला व्यवसायी के घर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. मामला मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहम्मादीपुर गांव का है. यहां बीती रात लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच छह की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने व्यवसायी के सदस्यों को गन प्वाइंट पर लेकर भीषण डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

समस्तीपुर में दस लाख की डकैती: घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसायी राम कुमार चौधरी ने बताया कि छह की संख्या में डकैत घर में दाखिल हुए और हथियार के बल पर सभी सदस्यों को बंधक बना लिया. उन्होंने बताया कि सभी हथियारबंद डकैतों ने घर के पीछे के रास्ते घर में दाखिल हुए और कनपट्टी पर पिस्टल सटाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि डकैतों लगभग दस लाख रुपये मूल्य के स्वर्ण आभूषण, नगद और कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी रामकुमार चौधारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. पटोरी डीएसपी ने बताया कि इस मामले को लेकर जांच कराई जा रही है. जल्द ही घटनाओं का उदभेदन कर लिया जाएगा. पुलिस आसपास से लगे सीसीटीवी को भी खंगल रही है. बता दें कि ठंड के मौसम की शुरुआत होते ही डकैतों का तांडव शुरू हो गया है.

"समस्तीपुर में गल्ला व्यवसायी के घर भीषण डकैती हुई है. छह की संख्या में डकैतों ने घटना का अंजाम दिया है. तीन महिला और तीन पुरुष को बंधक बनकार लूटपाट की गई है पुलिस अपराधियों को पकड़ने छापेमारी कर रही है. एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम का बलाया गया है. घटना का जांच की जा रही है. जल्द सभी डकैत सलाखों के पीछे होंगे."-डीएसपी, पटोरी

ये भी पढ़ें

समस्तीपुर: परिवार को बंधक बना कर लाखों की डकैती, पुलिस जांच में जुटी

समस्तीपुर: हथियारों की नोक पर ज्वैलर्स से लूटे लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात

ABOUT THE AUTHOR

...view details