समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर मेंसीएसपी संचालक से लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और लूटी गई राशि में से नगद 8500 और कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल बरामद किया है.
समस्तीपुर में लूटकांड का खुलासा: जिला पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने बताया कि 21 अक्टूबर को पटोरी थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज के निकट पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक से मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार का भय दिखाकर 500000 रुपये की लूट कर चक सलेम गांव होते हुए फोर लेन की ओर भाग गए. अपराधियों ने सीएसपी संचालक के साथ मारपीट भी की थी.
सीसीटीवी फुटेज से मिली सफलता:उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटोरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया. एसआईटी टीम ने सीएसपी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें अपराध कर्मियों की पहचान कर छापेमारी की जा रही थी. तभी एसआईटी टीम ने अपराधकर्मी अनिरुद्ध कुमार साकिन चकजलाल थाना हलई ,प्रियांशु कुमार बाजितपुर करनैल थाना ताजपुर, लाइनर लाखों कुमार चकरमन थाना पटोरी राजू कुमार उर्फ लादेन ग्राम अरैया थाना पटोरी को घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं लूट की राशि 8500 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
"सीएसपी संचालक से लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और लूटी गई राशि में से नगद 8500 कांड में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल बरामद किया है."- विनय तिवारी, एसपी