समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बालकृष्णापुर मड़वा पंचायत अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज ढाला के समीप दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में एक पक्ष के द्वारा चलाई गई. घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल की पहचान बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत निवासी जोधन महतो के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Bihar Court Firing : समस्तीपुर कोर्ट परिसर में फायरिंग, पेशी के लिए लाए गए दो कैदी को मारी गोली
पुलिस का उदासीन रवैया: घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच किसी केस को लेकर विगत कई महीनो से तनाव चल रहा था, जिसमें एक पक्ष के द्वारा रविवार को हवाई फायरिंग की गई. उन लोगों ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस की तरफ से मामले को लेकर तत्परता नहीं दिखाई गई, पुलिस के उदासीन रवैये की वजह से हिंसा करने वाले लोगों के द्वारा कुछ घंटे बाद फिर से गोली चलाई गई, जिसमें एक युवक के हाथ में गोली लग गई.
घटना से लोगों में दहशत:घटना में एक पक्ष से पिंटू कुमार के हाथ में गोली लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया. घायल अवस्था में युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दलसिंहसराय ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है, वहीं आसपास के लोग दहशत में हैं.
घटना के बाद पहुंची पुलिस: इधर घटना घटने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन घटनास्थल पर लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिली. घटना के बाद नाराज लोगों ने दो मोटरसाइकिल समेत आसपास के कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले को नियंत्रित करने के लिए थाना अध्यक्ष फिरोज आलम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया. फिलहाल माहौल शांतीपूर्ण बना हुआ है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
"घटना के बारे में जानकारी मिली है, घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है और पुलिस कैंप कर रही है. कानून हाथ में लेने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के द्वारा उन्हें चिन्हित कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विनय तिवारी, जिला पुलिस कप्तान