बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News: लव अफेयर का दर्दनाक अंत, पति से झगड़ा हुआ तो मायका पहुंचकर पत्नी ने की आत्महत्या - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर में शादीशुदा महिला ने मायके में आकर सुसाइड कर ली. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना ताजपर थानाक्षेत्र के माधवपुर दिघरूआ गांव की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर...

समस्तीपुर में महिला ने की सुसाइड
समस्तीपुर में महिला ने की सुसाइड

By

Published : Jul 25, 2023, 8:54 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में शादीशुदा महिला ने आत्महत्याकर ली है. दो वर्ष पहले घरवालों के खिलाफ महिला ने प्रेम विवाह किया था. आज सोमवार की रात महिला अपने मायका आकर सुसाइड कर ली. घटना ताजपुर थानाक्षेत्र के माधवपुर दिघरूआ गांव की है. जहां अपने ससुराल से मायके आयी महिला ने जान दे दी. मामला सामने आने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें: Samastipur News: युवक ने की आत्महत्या, पुलिस दुकान से बरामद किया शव

समस्तीपुर में महिला किया सुसाइड: जानकारी के अनुसार, ताजपुर थानाक्षेत्र के माधवपुर दिघरुआ के रहने वाले राजेश चौधरी की सुपुत्री खुशबू बीते दो वर्ष पहले मृतक नवविवाहित ने घर वालों के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह किया था. वहीं वह अपने पति के साथ मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थानाक्षेत्र अंतर्गत ढोली गांव में रहती थी. वहीं स्थानीय लोगों की माने तो शादी के कुछ महीने के बाद से ही पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो गया. जिसके वजह से खुशबू मानसिक रूप से काफी परेशान थी.

ससुराल से मायके आयी थी महिला: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सोमवार को महिला अपने ससुराल से मायके आयी थी. महिला सोमवार की रात उसने घर में जान दे दी. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वैसे युवती की आत्महत्या को लेकर गांव में तरह की चर्चा हो रही है. प्रेम विवाह के बाद से ही लड़के के परिवार वाले युवती पर दहेज को लेकर दबाव बना रहे थे. जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details