समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के धुरलख आसीनपुर में पुलिस को कई जिंदा बम और उसे बनाने का सामान मिला है. फिलहाल इस मामले में किसी की भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी जुटी हुई है. इसे लेकर पुलिस आसपास के इलाकों को खंगाला रही है. वहीं गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी में आसीनपुर गांव के चौधरीटोल स्थित पानी टंकी के नीचे बंद कमरे से लाइव बम और उसे बनाने का सामान बरामद हुआ है.
Bomb In Samastipur: समस्तीपुर में कई जिंदा बम बरामद, CCTV की मदद से तफ्तीश में जुटी पुलिस - समस्तीपुर में कई जिंदा बम
समस्तीपुर में कई जिंदा बम और उसे बनाने की सामग्री पुलिस ने बरामद की है. मौके से किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. गुप्त सूचना के आधर पर छापेमारी करने के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![Bomb In Samastipur: समस्तीपुर में कई जिंदा बम बरामद, CCTV की मदद से तफ्तीश में जुटी पुलिस समस्तीपुर में जिंदा बम बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-07-2023/1200-675-18986164-thumbnail-16x9-bam.jpg)
क्या-क्या हुआ बरामद?: पुलिस जानकारी के अनुसार इस दौरान किसी भी शख्स की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं इस छापेमारी में बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामान जिसमे बारूद, सुतली आदि कई चीजें बरामद हुई है. कई तैयार सुतली बम को भी यंहा से पुलिस ने बरामद किया है. वैसे इसके पीछे कौन है और ऐसे बड़ी संख्या में इस देसी बम को बनाने का मकसद क्या था इसकी पुलिस जांच में जुटी हुई है.
सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस: बता दें कि पुलिस जानकारी के अनुसार इस काम में लगे अपराधियो की पहचान के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी अब खंगाला जा रहा है. वैसे इस मामले में पुलिस के द्ववारा अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही. पुलिस की भनक के बाद अपराधी यंहा से आनन-फानन में फरार तो हो गए लेकिन लाइव बम और उसे बनाने की सामग्री वहीं छोड़ गए. अब पुलिस उन अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी है साथ ही आसपास के क्षेत्रों को भी खंगाला जा रहा है.