समस्तीपुर:समस्तीपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया है. इधर घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली.
समस्तीपुर में जमीन विवाद:प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बड़हगामा गांव की है, जहां स्थानीय सुरेश चंद्र झा और राम बहादुर चौधरी बीच जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में खुनी संघर्ष हो गया. बताया जाता है कि बहादुर चौधरी अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर सुरेश चंद्र झा के घर में घुस गए, जहां मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
घायलों को इलाज के लिए किया भर्ती: इधर मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बताया गया कि घटना में सुरेश चंद्र झा, उनके पुत्र रामबाबू झा, विक्रम कुमार झा और नाती आदर्श कुमार चौधरी जख्मी हो गए. वहीं इस मामले को लेकर खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम ने जानकारी देते हुए बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.