बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Crime : समस्तीपुर में अपराधियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट, दिनदहाड़े गोलियों से भूना - गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या

समस्तीपुर के सिरसिया में घर के प्लास्टर कराने के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर में गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 10, 2023, 3:12 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के बंगरा थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Jehanabad Crime: साले ने की बहनोई की गोली मारकर हत्या, बहन के प्रेम विवाह से चल रहा था नाराज

गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरिशंकरपुर बघौनी गांव के रहने वाले सुजीत कुमार चौधरी बंगरा थाना क्षेत्र के सिरसिया में एक नया मकान बनवाया था. मकान का कार्य पूर्ण हो गया था. आज प्लास्टर का काम चल रहा था. सुजीत कुमार प्लास्टर देखने के लिए नए मकान पर गए थे. उसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने सुजीत कुमार के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. जिससे सुजीत कुमार की मौत हो गई.

अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पर बंगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. सुजीत कुमार को एंबुलेंस में लादकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बारे में मृत व्यक्ति के साला विनोद कुमार ने कुछ नहीं बताया. उन्होंने घटना का कारण स्पष्ट नहीं बताया. सिर्फ उन्होंने बताया कि 8 से 10 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आए थे और घर का प्लास्टर का काम चल रहा था. उसी दौरान सुजीत कुमार चौधरी को गोली मार दिया.

"घटना की जानकारी मिली है. बंगरा थानाध्यक्ष और अन्य थाने की पुलिस के द्वारा इलाके की नाकेबंदी की गई है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. फिलहाल मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस पदाधिकारी मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम कराने में जुट गए हैं. पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा."- संजय कुमार पांडे, डीएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details