बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur News : पहले कपड़े पर थूका, फिर बोला सॉरी.. और बड़ी सफाई से ले उड़ा साढ़े 3 लाख - ईटीवी भारत न्यूज

समस्तीपुर में पैसा उड़ाने वाले ठगों का एक नया कारनामा सामने आया है. दरअसल, बदमाश ने पहले गुटखा खाकर कपड़े पर थूक दिया. फिर उसे साफ करने के बहाने पास में रखे थैले से साढ़े तीन लाख रुपया ले उड़ा. पढ़ें पूरी खबर..

समस्तीपुर में लूट
समस्तीपुर में लूट

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 4:03 PM IST

समस्तीपुर : बिहार केसमस्तीपुरमें शातिर ठगों के गैंग ने एक शख्स के करीब साढ़े तीन लाख रुपये उड़ा लिये. पहले बदमाश ने पीड़ित शख्स पर थूक दिया, फिर सॉरी बोला और चकमा देकर झोले से सारा रुपया गायब कर दिया. यह घटना समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड की है. यहीं एक सीधे-सादे शख्स को शातिरों ने चकमा देकर लूट लिया.

ये भी पढ़ें : Samastipur Crime: प्रधान डाक के सामने बुजुर्ग से दिनदहाड़े 3 लाख की लूट, CCTV खंगाल रही पुलिस

गुटखा खाकर कपड़े पर थूका : मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थानाक्षेत्र के जितवारपुर निजामत निवासी चन्द्रमणि राय करीब साढ़े तीन लाख रुपये बैंक से निकाल कर साइकिल से घर जा रहा था. वहीं गोला रोड में एक बाइक पर सवार युवक भी उधर से गुजर रहा था. इसी दौरान युवक ने चंद्रमणि पर गुटखा खाकर थूक फेंक दिया. इसके बाद बाइक रोकर ठग ने उन्हें सॉरी कहकर पास के नल पर उनके कपड़े साफ करने में मदद करने की बात कही.

कपड़ा साफ करने के बहाने पैसा उड़ाया : पीड़ित का कपड़ा साफ करने के दौरान ने शातिर ने पीड़ित के झोले में रखे पैसे को बड़ी चतुराई से गायब कर दिया और फरार हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है. वहीं पुलिस की माने तो वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार दो युवक की गतिविधि संदिग्ध भी मिली है. वैसे पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही.

पहला नहीं है चकमा देकर लूटने का मामला : जिले में इस तरह चकमा देकर पैसे लूटने का मामला नया नहीं है. पहले भी ऐसे शातिर ठग ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. वैसे पहले गुटखा खाकर थूकने और फिर साॅरी बोलकर मदद करने के बहाने लाखों रुपये लूट लेने का मामला थोड़ा अलग है. इस कारण इसकी काफी चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details